4 अक्टूबर, 1944 लखनऊ में जन्मी नमिता सिंह के पिता स्वर्गीय गिरीश चन्द्र पन्त भी अपने समय के चर्चित कवि थे | नमिता सिंह ने लेखन की प्रेरणा अपने पितामह महाकवि सुमित्रानंदन पन्त ( जो गिरीश चन्द्र पन्त के सबसे छोटे चाचा से ग्रहण की |दिलचस्प है कि बाल्यकाल में नमिता सिंह कि माँ दयावती पन्त कविता की तुकबंदी बनाने में मदद करती थी |
लालबाग हायर सेकेंड्री स्कूल, लखनऊ से हाईस्कूल तथा महिला कालेज से इंटरमीडिएट करने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से बी-एस० सी० और 1965 में प्रथम श्रेणी (प्रथम स्थान ) में एम-एस० सी० (रसायन विज्ञान) किया | सी. एस.आइ. आर की शोध छात्रवृत्ति को छोड़कर अलीगढ़ के टीकाराम महाविद्यालय में अक्टूबर 1966 से अध्यापन शुरू किया |